-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी द्वारा संविधान दिवस अभियान के तृतीय चरण का क्रियान्वयन
भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सब्जी अनुसंधान, वाराणसी में दिनांक 20 जनवरी, 2020 को संविधान दिवस की 70वीं वर्षगाठ के अंतर्गत चलाये जा रहे संविधान दिवस अभियान-तृतीय चरण का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिकों/अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्रों ने भाग लिया। संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. एस के वर्मा ने संविधान से सम्बंधित इस प्रेरणादायी अभियान में सभी को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार द्वारा कृषि कानूनों से जुड़ी जानकारी के अंतर्गत नए बीज विधेयक, 2019 के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने बताया की केंद्र सरकार निकट भविष्य में बीज विधेयक 2019 पेश कर सकती है । सरकार ने विधेयक के मसौदे पर बहरहाल लोगों से सुझाव मांगा है। इस विधेयक का उद्द्येश्य किसानों को बेचे जाने वाले बीज की गुणवत्ता का विनियमन करना, अच्छी गुणवत्ता के बीज का आयात-निर्यात करने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण बीजों के उत्पादन और आपूर्ति को सुगम बनाना है। इस कार्यक्रम में डॉ. प्रभाकर मोहन सिंह, विभागाध्यक्ष फसल उन्नययन विभाग, डॉ ए एन त्रिपाठी, डॉ इन्दीवर प्रसाद, श्री सुजीत कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्री यू.के सक्सेना, वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी, श्री प्रकाश मोदनवाल (तकनीकी सहायक) सहित संस्थान के सभी वैज्ञानिक, तकनीकी एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के वैज्ञानिक डॉ इन्दीवर प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रकाश मोदनवाल द्वारा किया गया ।