-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन
भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन दिनांक 11 मार्च, 2019 को कार्यालय के कार्यों में हिन्दी की उपादेयता पर किया गया। संस्थान के निदेशक डा. जगदीश सिंह ने राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक कार्यों में शत-प्रतिशत हिन्दी में कार्य करने के लिए सभी को निर्देशित किया। डा. सिंह ने संस्थान में हिन्दी में किये जा रहे प्रशासनिक कार्यों, शोध एवं प्रसार के कार्यों में हिन्दी की महत्ता को बताया। इस कार्यशाला में कार्यालय के कार्यों में, सरकारी काम-काज में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने हेतु प्रतिभागियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। राजभाषा को कार्यों में सुलभ बनाने के लिए राजभाषा कार्यालयी शब्दावली एवं कार्यालयीन हिन्दी पर डा. सुरेश कुमार वर्मा एवं डा. आत्मा नंद त्रिपाठी ने विस्तार से बताया। कार्यशाला का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डा. रामेश्वर सिंह ने किया।