-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
बदलता बनारस कार्यक्रम में सब्जी वैज्ञानिक किसानों के द्वार
भा.कृ.अनु.प.- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी द्वारा कृषि जागरूकता अभियान- बदलता बनारस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 15.12.2018 को न्याय पंचायत टिकरी के सरायडगरी ग्राम के पंचायत भवन परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ग्राम सभा टिकरी, सरायडगरी, मुड़ादेव, रमना, कुरहुआ, तारापुर एवं नरोत्तमपुर कला के लगभग 450 किसानों ने भाग लिया, जिसमे 150 महिला किसान भी सम्मिलित थी. इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुशील राय, (टिकरी), श्री शोभनाथ (सरायडगरी), श्री कैलाश (तारापुर), श्री अनिल (कुरहुआ) एवं श्री सरोज (नरोत्तमपुर कला) तथा मुड़ादेव, रमना के प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में तकनीकी सत्र में डॉ डी आर भारद्वाज, प्रधान वैज्ञानिक ने सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीकों को बताते हुए किसानों की समस्यायों का समाधान किया. उन्होंने आय बढ़ाने हेतु सब्जी उत्पादों के प्रसंस्करण पर बल दिया. डॉ आर बी यादव ने मृदा स्वास्थ्य, सोईल हेल्थ कार्ड एवं मृदा सुधार के बारे में चर्चा की. संस्थान के वैज्ञानिक डॉ इन्दीवर प्रसाद ने ग्रामीण युवाओं को कृषि शिक्षा के बढ़ते महत्व को बताया एवं उन्हें कृषि वैज्ञानिक बनने हेतु प्रेरित किया. सभी को निःशुल्क सब्जी एवं मूंग का बीज वितरित किया गया. इस अवसर पर संस्थान से डॉ. के. नागेन्द्रन, श्री आर. एम. राय एवं श्री अरुण सिंह भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ डी आर भारद्वाज एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ इन्दीवर प्रसाद ने किया.