-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
बदलता बनारस - कम लागत से ज्यादा सब्जी उत्पादन हेतु किसानों को सलाह
दिनांक ३०.११.२०१८ भा. कृ. अनु. प.- भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान वाराणसी द्वारा कृषि जागरूकता अभियान का आयोजन न्याय पंचायत काशीपुर के परिसर में किया गया. इस अवसर पर ग्राम सभा काशीपुर, गांगपुर, देउरा, जगरदेवपुर, करनाडाड़ी, भदरासी, ढोलापुर एवं धनपालपुर के ६०० किसानों ने भाग लिया, जिसमे १०० महिला किसान भी सम्मिलित थी. सभी को निःशुल्क सब्जी मटर का बीज वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में तकनीकी सत्र में सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीकों, फसल संरक्षण, फलों की खेती एवं मधुमक्खी पालन की जानकारी दी गयी. ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह, (काशीपुर), श्री महेंद्र (भदरासी), श्री शम्भुनाथ (देउरा), प्रतिनिधि श्री लक्ष्मण सिंह (जगरदेवपुर) एवं श्री छोटेलाल (धनपालपुर) उपस्थित रहे. संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रभाकर मोहन सिंह ने कम लागत में अधिक सब्जी उत्पादन कर आय बढाने के तरीकों के बारे बताया. डॉ. के. के. पाण्डेय विभागाध्यक्ष ने फसलों के रोगों एवं कीटों के प्रबंधन के बारे में बताया. डॉ राकेश दुबे, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीकों को बताते हुए किसानों की समस्यायों का समाधान किया. इस अवसर पर संस्थान से डॉ इन्दीवर प्रसाद , वैज्ञानिक, श्री आर. एम. राय एवं वीरेंद्र गौड़ भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी डॉ. आत्मा नन्द त्रिपाठी ने किया.