-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
कृषि जागरूकता अभियान: बदलता बनारस
प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ब्लाक आराजी लाइन, न्याय पंचायत रामसिंहपुर के ग्रामसभा रामसिंहपुर में 30 नवम्बर, 2018 को कृषि जागरूकता अभियान के अन्तर्गत एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें रामसिंहपुर न्याय पंचायत के दसों ग्राम सभा रामसिंहपुर, डंगहरिया, मोगलाबीर, खोचवाँ, गुरूदासपुर, लक्षापुर, रूपापुर, भोजूपुर, बादीपुर एवं भेड़हा के लगभग 130 प्रगतिशील किसानों ने अपनी भागीदारी की। उक्त गोष्ठी भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, शहंशाहपुर, जक्खिनी के दिशा-निर्देश में सम्पन्न हुआ। जिसके संयोजक डाॅ. विनोद कुमार सिंह, वैज्ञानिक थे जिन्होंने गोष्ठी में किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कृषि विविधता में सब्जियों के योगदान एवं संस्थान के द्वारा विकसित प्रजातियों पर विशेष प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर संस्थान के फसल सुधार के विभागाध्यक्ष डा. पी.एम. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, फसल सुरक्षा के विभागाध्यक्ष डाॅ. के.के. पाण्डेय एवम् डा. अनुराग चैरसिया ने क्रमशः सब्जी बीज प्रबंधन, सब्जी फसल के स्वास्थ्य एवं रोग प्रबंधन पर विशेष जानकारी दी। डाॅ. रामेश्वर सिंह एवम् श्री चन्द्र भूषण, तकनीकी अधिकारी ने भी सब्जी बीज उत्पादन, भण्डारण तथा पौध प्रबंधन के बारे में किसानों को विस्तार से विवरण दिया। इस गोष्ठी में श्रीमती जियुत पटेल, प्रधान डंगहरिया, श्रीमती केशरा देवी, प्रधान खोचवाँ, श्री अजय गौतम, प्रधानपति, भेड़हा एवं श्री अजय यादव, प्रधानपति लक्षापुर ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाया।