-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
बदलता बनारस कृषि जागरूकता अभियान -खेवली न्याय पंचायत
कृषि जागरूकता अभियान ’बदलता बनारस’ के तहत बुद्धवार को आराजी लाईन ब्लाक के अन्तर्गत खेवली न्याय पंचायत के मेला मैदान में किसान जागरूकता गोष्ठी हुई इसमें खेवली, भतसार, कपरफोरवां एवं भड़ाँव के किसान शामिल हुए। हर ग्राम पंचायत से प्रधान सहित लगभग चार सौ किसानों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा इन कार्यो को काफी सराहा।
किसानों ने अपनी समस्याओं को भी रखा। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक व विभागाध्यक्ष डा. कमलेश कुमार पाण्डेय एवं डा. जयदीप हलदर ने किसानों को सब्जी में लगने वाले कीट सम्बधित होने वाले नुकसान से नियंत्रण का सुझाव बताए तथा जैव नियंत्रण के बारे में बताए तथा नीम तेल से बनने वाले रसायनों की जानकारी दिए तथा डा. प्रदीप करमाकर एवं सुबाष चन्द्र द्वारा मटर, भिण्डी एवं परवल के उन्नतशील खेती के बारे में जानकरी दिया गया। कार्यक्रम में लगभग चार सौ किसानों को निःशुल्क सब्जी बीज के मिनी कीट दिए गए। इस मौके पर ग्राम चारो ग्राम सभा के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। संचालन श्री सुबाष चन्द्र व धन्यवाद ज्ञापन डा. जयदीप हलदर ने किया।