-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
बदलता बनारस- कृषि जागरूकता अभियान कृषक गोष्ठी प्रतिवेदन
भा. कृ. अनु. प.- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी द्वारा बदलता बनारस- कृषि जागरूकता अभियान कृषक गोष्ठी का आयोजन खण्ड आराजीलाईन के न्याय पंचायत-“बेनीपुर” में दिनांक 30.11.2018 को किया गया। इस गोष्ठी में ग्राम पंचायत बेनीपुर, कुण्डरिया, नागेपुर, गणेशपुर, एवं कल्लीपुर के प्रधान गुलामअली(गणेशपुर), नवीन कुमार(कुण्डरिया) सहित लगभग 250 से भी अधिक कृषकों ने भाग लिया जिसमें महिलाओं का योगदान बराबर का रहा। इस गोष्ठी में संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. पी. एम. सिंह ने सब्जी बीजों तथा उनकी गुणवत्ता के बारे में एवं डा. के. के. पाण्डेय ने “सब्जी ज्ञान मोबाईल एप” तथा उसके उपयोग के बारे में किसानों को अवगत कराया। इसके साथ डा. रश्मि ने मशरुम खेती के फायदे तथा डा. नरेंद्र प्रताप ने चावल व गेंहू की किस्मों अथवा उनमें कीट एवं रोग नियंत्रण के बारे में किसानों को बताया। भा. सं. अनु, सं. के वैज्ञानिक विद्यासागर ने भिंडी तथा उसकी प्रजातियों के बारे में किसानों को विशेष जानकारी दी। वैज्ञानिक स्वाति मिश्रा ने प्रसंस्करण की उपयोगिता को समझाया वहीं दूसरी ओर वैज्ञानिक नकुल गुप्ता ने कद्दू वर्गीय सब्जी अथवा उनके रोगों के बारे में किसानों को अवगत कराया। इस कार्यक्रम का संचालन भा. सं. अनु, सं. के वैज्ञानिक शुभदीप राय, तकनीकी सहायक प्रकाश मोदनवाल, सकुशल कर्मचारी अनिल कुमार सुमन तथा अन्य कर्मचारियों के सहयोग से कुशलपूर्वक सम्पन्न कराया गया।
गोष्ठी के तकनीकी सत्र के समापन के बाद कृषकों को सब्जी मिनी-किट का वितरण किया गया एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा कृषकों से अनुरोध किया कि वे इस बीज को स्वयं लगायें एवं बचे हुए बीज को अन्य किसान भाइयों को लगाने के लिए प्रोत्साहित करें।