-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
कृषि जागरूकता अभियान बदलता बनारस - न्याय पंचायत कपसेठी
दिनांक 15 नवंबर 2018 को वाराणसी के सेवापुरी विकास खण्ड की कपसेठी न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों महाराजपुर, कपसेठी, मड़ैया, रसुलहा तथा घोसिला के किसानों को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराने एवं वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिए जागरूक करने हेतु भा॰कृ॰अनु॰प॰- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी द्वारा एक कृषक गोष्ठी का आयोजन ग्राम मड़ैया में किया गया। इस गोष्ठी में ग्राम मड़ैया के प्रधान श्री शिव मोहन सहित लगभग 300 किसानों ने भाग लिया। भा॰कृ॰अनु॰प॰- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान तथा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने न सिर्फ किसानों को जानकारी दी अपितु खेती संबंधी किसानों द्वारा रखी गई समस्याओं का समाधान भी किया। किसानों को सब्जी की विभिन्न उन्नत प्रजातियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उनके खेतों में लगने वाले विभिन्न कीटों एवं बीमारियों से निपटने की तकनीक से भी अवगत कराया गया। भा॰कृ॰अनु॰प॰- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के निदेशक डा॰ बिजेन्द्र सिंह ने किसानों को बताया कि संस्थान उनकी सेवा में तत्पर है और संस्थान द्वारा उत्पादित बीजों को उगाकर वह अपने निकटतम बाज़ार से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में डा॰ पी॰एम॰ सिंह, डा॰ आत्मनन्द त्रिपाठी, डा॰ रामेश्वर सिंह, डा॰ राकेश कुमार सिंह, श्री विश्वनाथ आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।