-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
कृषि वैज्ञानिक किसानों के द्वार - न्याय पंचायत लोहराडीह
बदलता बनारस कार्यक्रम के अंतर्गत कृषक जागरूकता अभियान का आयोजन न्याय पंचायत लोहराडीह मे किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आशीष कुमार सिंह, सदस्य जिला पंचायत ने अपने उदबोधन में किसानों को सब्जियों की खेती को अपनाने से होने वाले लाभों को बताया, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ सके। विशिष्ट अतिथि श्री सत्यनारायण वर्मा (एडीओ) ने फसलों के उत्पादन एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन पर चर्चा की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत, लोहराडीह के ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि श्री अरविन्द शुक्ल; श्री जवाहिर मौर्य, ग्राम प्रधान, बनकट; श्री सोमारु पटेल, ग्राम प्रधान,गजापुर; श्री देवी प्रसाद यादव, ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि, नहवानीपुर एवं भरहरिया के ग्राम प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। तकनीकी सत्र में सब्जी उत्पादन, कृषि रसायनों का सुरक्षित प्रयोग, कृषि में बागवानी द्वारा विविधिकरण, मशरूम उत्पादन एवं मधुमक्खी पालन पर विस्तृत परिचर्चा की गयी। इस कार्यक्रम में 600 किसानों ने भाग लिया एवं सब्जी मटर की उन्नत किस्म काशी नंदिनी का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान से कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, डॉ हरे कृष्ण, प्रधान वैज्ञानिक, श्री विश्वनाथ एवं श्री धनंजय प्रसाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आत्मानंद त्रिपाठी, वैज्ञानिक, फसल संरक्षण ने किया।