-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
हिंदी चेतना मास 2019 (हिंदी प्रश्नोŸारी प्रतियोगिता)
हिंदी चेतना मास के अवसर पर हिंदी प्रश्नोŸारी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 सितम्बर, 2019 को संस्थान के सभागार में किया गया, जिसमें संस्थान से कुल पाँच टीमें (फसल उन्नयन, फसल उत्पादन, फसल सुरक्षा, अखिल भारतीय समन्वित सुधार परियोजना (सब्जी फसल) एवं प्रशासनिक अनुभाग) ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विविध विषयों पर कुल 60 प्रश्न पूछे गये एवं प्राप्त उत्तरों के आधार पर प्रथम स्थान अखिल भारतीय समन्वित सुधार परियोजना (सब्जी फसल), द्वितीय स्थान सब्जी उत्पादन विभाग एवं तृतीय स्थान प्रशासनिक विभाग को दिया गया। इसके अलावा संस्थान के दर्शक समूह से कुछ प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए। प्रतियोगिता के परिणाम से स्पष्ट हुआ कि संस्थान में हिंदी की गतिविधि एवं ज्ञान क्षमता अनवरत बढ रही है। इस कार्यक्रम का आयोजन डा. डी. आर. भारद्वाज एवं संचालन डा. रामेश्वर सिंह ने किया।