हिंदी चेतना मास 2019 का शुभारम्भ (14 सितम्बर से 13 अक्टूबर, 2019)

Mon, 16 September 2019

संस्थान के कार्यालयी कार्यों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने हेतु गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में 14 सितम्बर से 13 अक्टूबर, 2019 तक हिन्दी चेतना मास का आयोजन किया गया। हिंदी चेतना मास 2019 का शुभारम्भ हिंदी दिवस मनाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शरद कुमार, प्राध्यापक, हिंदी विभाग, राजकीय महाविद्यालय, जक्खिनी, वाराणसी के उद्बोधन से हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि हिंदी देश में सबसे अधिक आबादी द्वारा बोले जाने वाली भाषा है जो सर्वाधिक जनमानस को समेटे हुए है एवं इसकी जड़ें जनता के भीतर तक है। अतः हम सभी लोगों को अनुवाद करने के बजाय अपना सभी कार्य हिंदी के मौलिक स्वरूप में करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डा. सुरेश कुमार वर्मा ने स्वागत सम्बोधन एवं संस्थान में हिंदी में हो रहे कार्यों एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक एवं राजभाषा कार्यशाला के आयोजन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष डा. पी.एम. सिंह (फसल उन्नयन), डा. आर.एन. प्रसाद (फसल उत्पादन), डा. के.के. पाण्डेय (फसल सुरक्षा), राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य डा. डी.आर. भारद्वाज, डा. ए.एन. त्रिपाठी, डा. इन्दीवर प्रसाद, डा. राजशेखर रेड्डी, श्री एस.के. सिंह एवं नामित सदस्य डा. हरे कृष्ण उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान के सभी वैज्ञानिक, तकनीकी, प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित होकर राजभाषा चेतना मास के आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। इस कार्यक्रम का संचालन डा. ए.एन. त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. रामेश्वर सिंह ने दिया।