संविधान जागरूकता अभियान बारहवां चरण

Sat, 31 October 2020

भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सब्जी अनुसंधान वाराणसी द्वारा संस्थान के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में दिनांक 31 अक्टूबर, 2020 को संविधान दिवस अभियान-बारहवां चरण संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. जगदीश सिंह, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सब्जी अनुसंधान वाराणसी द्वारा संविधान से सम्बंधित इस अभियान में सभी को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. आत्मानंद त्रिपाठी द्वारा भारतीय संविधान एवं मौलिक कर्त्तव्य के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इन्होंने बताया कि भारत वर्ष का नागरिक होने के नाते हमें जहां मौलिक अधिकारों के प्रति जानकारी होनी चाहिए, वहीं हमें अपने मौलिक कर्तव्यों के प्रति भी सजग होना चाहिए। हम यह प्रण लें कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर हम देशवासियों को जागरूक करें, जिससे हमारा देश दिन दुगुनी रात चौगुनी उन्नति कर सकें। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में समन्वयक डॉ इन्दीवर प्रसाद, वैज्ञानिक एवं श्री प्रकाश मोदनवाल ने अपना योगदान दिया।