भा-कृ-अनु-प-& भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में हिन्दी चेतना मास का शुभारम्भ

Fri, 14 September 2018

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान मे हिन्दी चेतना मास का शुभारम्भ 14 सितम्बर, 2018 को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि प्रो. रामकली सर्राफ, विभागाध्यक्षा, हिन्दी विभाग, कला संकाय, काशी हिन्दू वि”वविद्यालय, वाराणसी के उद्बोधन से हुआ। यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर, 2018 तक आयोजित किया जायेगा जिसमें दैनिक व कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी को अपनाने एवं इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा मिल सके। मुख्य अतिथि ने कहा कि हिन्दी दूब जैसी है जो सर्वाधिक जनमानस को समेटे हुये है। यह ज्ञान-विज्ञान की भाशा ही नहीं अपितु भारतीयता एवं भारतीय संस्कृति की भी प्रतीक है। इसकी जड़े जनता के भीतर है। हमारा संवैधानिक दायित्व है कि अनुवाद की गाथा को समाप्त कर सीधे हिन्दी में लेखन पठन-पाठन एवं संवाद की सहायता से इसे अधिक जनसंचारी बनाने हेतु दृढ़संकल्पित होना चाहिये।
इस अवसर पर संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डा सुरेश कुमार वर्मा ने स्वागतीय सम्बोधन में संस्थान में हिन्दी मे हो रहे कार्यों की समीक्षा एवं हिन्दी चेतना मास की विस्तृत रूप-रेखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राजभाशा कार्यान्वयन समिति के सदस्य डा. डी.आर. भारद्वाज, डा. ए.एन. त्रिपाठी, डा. इन्दीवर प्रसाद, डा. रामे”वर सिंह एवं डा. के.के. पाण्डेय, विभागाध्यक्ष फसल संरक्षण; डा. आर.एन. प्रसाद, विभागाध्यक्ष, फसल उत्पादन; श्री सुमित कुमार जिन्दल, वरिश्ठ प्रशासनिक अधिकारी व अन्य वैज्ञानिक, प्रशासनिक, तकनीकी, कुशल सहायक वर्ग के कर्मचारी एवं शोध अध्येयता उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डा. पी.एम. सिंह, विभागाध्यक्ष, फसल उन्नयन ने दिया।