-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
भा. कृ. अनु. प.- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में त्रैमासिक राजभाषा कार्यशाला का आयोजन
भा. कृ. अनु. प.- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में तृतीय त्रैमासिक राजभाषा कार्यशाला “कार्यालय सशक्तिकरण हेतु आतंरिक कामकाज हिंदी में कैसे करें ” विषय पर दिनांक 4 सितम्बर, 2019 को आयोजित की गयी। कार्यशाला में संस्थान एवं इसके क्षेत्रीय शोध केन्द्र, सरगटिया के वैज्ञानिकों एवं तकनीकी अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। डॉ. संजय सिंह, सचिव नराकास एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी, डीरेका, वाराणसी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि हिंदी अनुवाद का उद्देश्य केवल रूपांतरण नहीं अपितु ज्ञान का प्रसार होना चाहिए।
संस्थान के निदेशक, डॉ. जगदीश सिंह ने अपने उद्बोधन में संस्थान में हो रही राजभाषा सम्बन्धी गतिविधियों की विस्तार से चर्चा की और वैज्ञानिक लेखन में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने पर बल दिया। कार्यशाला की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी आर भारद्वाज ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आत्मानंद त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर डॉ. पी. एम. सिंह, डॉ. आर. एन. प्रसाद, डॉ. के. के. पाण्डेय, डॉ. एस. के. वर्मा, डॉ. हरे कृष्ण एवं डॉ. इन्दीवर प्रसाद उपस्थित रहे।