-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया
Fri, 16 July 2021
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में पौध रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. तुषार कान्ति बेहेरा द्वारा चांदनी, गुड़हल, फाइकस नुडा, के पौधे लगाये गये। संस्थान के अन्य कर्मचारियों द्वारा भी लगभग 50 पौधों का रोपण किया गया।इस कार्यक्रम में संस्थान के तीनों विभागाध्यक्ष डॉ. पी. एम. सिंह, डॉ. जगदीश सिंह एवं डॉ. के. के. पाण्डेय तथा प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अनन्त बहादुर,सुधाकर पाण्डेय,एवं वैज्ञानिक डॉ. शुभदीप रॉय के साथ संस्थान के सभी वैज्ञानिक गण एवं कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता दी।