भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान -बदलता बनारस की पहचान

Thu, 15 November 2018

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी द्वारा बनारस के विभिन्न ग्रामीणांचलों में प्रशिक्षणों द्वारा सब्जी एवं नई तकनीकों का आगाज किया गया जो बदलते बनारस को नई ऊचाईयों पे ले जाने में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस कड़ी में आज दिनांक 15 नवम्बर 2018 को ब्लाक सेवापुरी के अन्तर्गत न्याय पंचायत कपसेटी, ठठरा, नवादा में कृषक गोष्ठियों का आयोजन किया गया । हर ग्राम पंचायत से प्रधानों सहित लगभग पाँच सौ किसानों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया एवं इन कार्यों को काफी सहारा। इसमें श्री शिवमोहन, श्री सुभाष मौर्य, श्री सियाराम केसरी, श्री जवाहर लाल पटेल, श्री सुरेन्द्र बिन्द, श्री रूपनारायण पटेल, श्री विनोद कुमार जायसवाल, श्री वंशराज, श्री राजनाथ सिंह, सुश्री विमला देवी, श्री राधेश्याम एवं सुश्री विद्यावती देवी ग्राम प्रधान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उन्होंने यह बताया कि आपके द्वारा दिये गये सब्जी बीजों को उचित समय पर उगाकर हम अपने निकटतम बाजार से अच्छा मुनाफा कमायेंगे और आपके संस्थान का भ्रमण करेगें। साथ ही किसानों ने वहाँ पर उपस्थित अधिकारीगणों से सब्जी मटर एवं गुणवत्तायुक्त गेहूं के बीजों की आपूर्ति करने के लिए प्रार्थना की तथा इस तरह के प्रशिक्षण और भी कराने के लिए निवेदन किया। अन्य संस्थाओं जैसे आई. आई.डब्ल्यू.वी.आर., करनाल, आई.आई.पी.आर., कानपुर, एन.बी.ए.आई.एम., मउ एवं आई.ए.एस., बी.एच.यू., वाराणसी से आये विषय वस्तु विशेषज्ञों ने इस पहल को काफी उचित बताया और कहा कि भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी ने बदलते बनारस के परिवेश में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। संस्थान के निदेशक डा. बिजेन्द्र सिंह द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को विविधत अन्य ब्लाकों में भी कई कड़ियो में कराने का ब्लू प्रिंट तैयार कर वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न स्तरों पर कराया जा रहा है। संस्थान की अगुवाई में इस तरह के कार्यक्रम केवल सब्जी कृषि करण पद्धतियों का समेकित अवलोकन ही नहीं अपितु समाज के उत्थान में भी एक सशक्त भूमिका अदा करता है।