भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की क्षेत्रीय समिति चतुर्थ की 26 बैठक

Wed, 16 November 2022

भा.कृ.अन.प.-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में 07 नवम्बर 2022 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की क्षेत्रीय समिति चतुर्थ की 26 बैठक हुई। इसमें उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री मा. श्री सूर्यप्रताप शाही, उद्यान व विपणन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मा. श्री दिनेश प्रताप सिंह, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री मा. श्री बलदेव सिंह औलख, दुग्ध व पशुधन विकास मंत्री मा. श्री धर्मपाल सिंह (वर्चुअली), कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह, व सचिव, डेयर एवं महानिदेशक भा.कृ.अनु.प. डॉ हिमांशु पाठक, तथा बिहार, झारखण्ड व उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं कृषि, पशुपालन, मछली पालन के क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इस बैठक में बिहार, झारखण्ड व उत्तर प्रदेश राज्यों के कृषि, पशुपालन, मछली पालन से जुड़ें समस्याओं तथा उनके समाधान के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री मा. श्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में 146 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खेती की जा रही है। आज की बैठक के माध्यम से राष्ट्रीय कमेटी बहुफसली क्षेत्र में अनुसंधान की सम्भावनाओं पर जोर दे तथा कृषि व उनसे जुड़े लोगों में बेहतर संवाद स्थापित करें।