भा.कृ.अनु.प.- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में हिन्दी चेतना मास का आयोजन

Sat, 14 September 2019 to Sun, 13 October 2019

भा.कृ.अनु.प.- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में 14 सितम्बर, 2019 से13 अक्टूबर, 2019 तक हिन्दी चेतना मास मनाया जा रहा है जिसका शुभारम्भ 16 सितम्बर, 2019 को संस्थान में हुआ। डॉ. शरद कुमार, विभागाध्यक्ष, राजकीय महाविद्यालय, जक्खिनी, वाराणसी इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर संस्थान में हिंदी में हो रहे कार्यों की सराहना की । उन्होंने हिंदी भाषा का ज्ञान विज्ञान में सरलता से प्रयोग करने हेतु विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डॉ एस. के. वर्मा ने अपने सम्बोधन में संस्थान में हिन्दी मे हो रहे कार्यों की समीक्षा एवं हिन्दी चेतना मास की विस्तृत रूप-रेखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रोचक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। हिन्दी चेतना मास के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिससे कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी को अपनाने एवं इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा मिल सके। कार्यक्रम में राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य डा. डी. आर. भारद्वाज, डा. इन्दीवर प्रसाद, डॉ बी. आर. रेड्डी एवं डॉ. पी. एम. सिंह, डॉ. के. के. पाण्डेय, डा. आर.एन. प्रसाद, श्री एस के सिंह व अन्य वैज्ञानिक, प्रशासनिक, तकनीकी, कुशल सहायक वर्ग के कर्मचारी एवं शोध अध्येयता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा. ए. एन. त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. रामेश्वर सिंह ने किया।