भा.कृ.अनु.प.- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

Fri, 08 March 2019

भा.कृ.अनु.प.- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन दिनांक 08 मार्च, 2019 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ. जगदीश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत भाषण के साथ किया। इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिक अधिकारी, कर्मचारी और  प्रक्षेत्र पर कार्यरत एवं निकटवर्ती गोद लिए गए गांवो की लगभग 200 महिलाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विश्व महिला दिवस पर दिये गये उद्बोधन का सभागार में प्रसारण किया गया। संस्थान के निदेशक ने राष्ट्र निर्माण के योगदान में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका को याद करते हुए उनके रोचक, प्रेरक और सफल भागीदारी की महत्ता को बताया। महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु स्वंय सहायता समूह, निजी संस्थान एवं कृषक उत्पादन संगठन बनाने का सुझाव दिया, जिससे महिलाओं को वैश्वीकृत दुनिया में तकनीकी के प्रयोग द्वारा कृषि को उद्यम का रूप देकर रोजगार एवं आजीविका के साधन सृजित करने के अवसर प्राप्त हो सके। कृषि विविधिकरण के अंतर्गत महिलाओं को सब्जियों का संकर बीज उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, डेयरी, कटाई उपरान्त प्रौद्योगिकी एवं मूल्यवर्धन को अपनाने की बात कही जिससे उनको रोजगार व आय बढ़ाने के साथ-साथ खाद्यान एवं पोषण सुरक्षा मिल सके। 

संस्थान के निदेशक ने प्रक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये महिला श्रमिक श्रीमती फूलमनी देवी को पुष्प एवं शाल देकर सम्मानित किया। निदेशक महोदय ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शोध एवं विकास में महिलाओं के योगदान हेतु संस्थान एक उत्कृष्ट महिला को सम्मानित करेगा। इस अवसर पर संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. डी. आर. भारद्वाज ने सब्जी उत्पादकता बढ़ाने में महिलाओं के योगदान एवं डॉ. ए. एन. त्रिपाठी ने कृषि व्यवसाय के द्वारा महिला सशक्तीकरण पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर डॉ. एस. के. वर्मा, डॉ. पी. एम. सिंह, डॉ. शुभदीप रॉय एवं संस्थान के अन्य वैज्ञानिकों, कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एन. त्रिपाठी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ज्योती देवी ने किया।