-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
भा.कृ.अनु.प.- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी ने मनाया 32वां स्थापना दिवस समारोह
भा.कृ.अनु.प.- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी ने मनाया 32वां स्थापना दिवस समारोह
भा.कृ.अनु.प.- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी ने आज दिनांक 28 सितम्बर, 2022 को अपना 32वाँ स्थापना दिवस मनाया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर गौतम कल्लू, पूर्व कुलपति, जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर (मध्य प्रदेश) एवं पूर्व उप-महानिदेषक (फसल एवं उद्यान विज्ञान) ने किया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में संस्थान के वैज्ञानिकों की कार्यों की सराहना की एवं इन्होने नई तकनीकी जैसे जीन एडिटिंग, ड्रोन, आर्टफिशल इंटेलीजेन्स और जिओटैगइंग आदि के उपयोग पर सलाह दी। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ए. के. सिंह, उप-महानिदेशक (बागवानी विज्ञान), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही। इसके लिए विज्ञान एवं तकनीकों का समावेश करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके साथ वैज्ञानिकों का आह्वान किया की निर्यातोन्मुखी एवं गुणवक्ता युक्त सब्जियों की प्रजातियों का विकाश करें जिससे देश में विदेशी मुद्रा के अर्जन के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. मेजर सिंह, सदस्य, भारतीय वैज्ञानिक चयन मण्डल ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस क्षेत्र में एफ पी ओ एवं एफ एस सी का गठन ज्यादा से ज्यादा किया जाए और इस क्षेत्र के किसानों को महाराष्ट आदि जैसे राज्यों के एफ पी ओ एवं एफ एस सी का भ्रमण कराया जाए और वहाँ की बाजार व्यवस्था को भी समझें जिससे वों लाभान्वित हों सकें। इस अवसर पर संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. मथुरा राय एवं डॉ. पी. एस. नाइक जी ने अपने अनुभव को साझा किये एवं संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
इसके पूर्व भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा. तुषार कांति बेहेरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान में हो रहे शोध एवं विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने फार्मर्स फर्स्ट एवं अनुसूचित जनजाति उप योजना जैसे प्रसार कार्यक्रमों द्वारा किसानों को हो रहे लाभों को बताया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि किसानों के माध्यम से सब्जी-गाँव की परिकल्पना को साकार करते हुए सब्जियों की किस्मों का बीज उत्पादन किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान द्वारा प्रकाशित सब्जी किरण एवं सब्जी हिन्दी शब्द कोश का विमोचन किया गया एवं सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए वैज्ञानिक वर्ग में डॉ राजेश कुमार, प्रशासनिक वर्ग में श्री रोशन लाल, तकनीकी वर्ग में श्री मदन लाल विश्वकर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र में श्री मोतीलाल कुशवाहा एवं सहायक वर्ग में श्री शिवाजी मिश्र को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अन्य संस्थानों के निदेशक डॉ. संजय सिंह, डॉ. अलोक श्रीवास्तव एवं डॉ. आनंद महाजन एवं संस्थान के सेवनिवृत वैज्ञानिक, तकनीकी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्थान के सभी वैज्ञानिक, तकनीकी, प्रशासनिक अधिकारी, सहायक कर्मचारी एवं यंग प्रोफेसनल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. पी.एम. सिंह ने किया।