भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सब्जी अनुसंधान में प्रथम राजभाषा कार्यशाला का आयोजन

Thu, 25 March 2021

भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 25 मार्च, 2021 को राजभाषा कार्यशाला ’’अंगे्रजी से हिंदी में अनुवाद का सरलीकरण’’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डा. जगदीश सिंह ने किया। डा. सिंह ने बताया कि संस्थान में सभी प्रशासनिक कार्य हिंदी में किये जा रहे है एवं शोध कार्यों को किसानों तक पहुँचाने के लिए हिंदी में संस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन, गृह-पत्रिका ’सब्जी किरण’, वेजीटेबल सांइस में शोध पत्रों का सारांश एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली से प्रकाशित हिंदी पत्रिकाओं में प्रकाशित किया जा रहा है। डा. हरे कृष्ण, प्रधान वैज्ञानिक ने अपने व्याख्यान में बताया की आनलाईन उपलब्ध विभिन्न ऐप्प के माध्यम से अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद का सरलीकरण एवं डा. आत्मानंद त्रिपाठी, वैज्ञानिक ने हिंदी अनुवाद में आनलाइन उपलब्ध शब्दावली के प्रयोग से विषय वस्तु से संबंधित भावों का सरलता से रूपान्तरण का कार्य करने की महत्ता को बताया। कार्यशाला में संस्थान के वैज्ञानिकों एवं तकनीकी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा. प्रभाकर मोहन सिंह, डा. आर.बी. यादव एवं डा. के.के. पाण्डेय उपस्थित रहे। डा. डी.आर. भारद्वाज एवं डा. रामेश्वर सिंह ने अपने व्याख्यान में कार्यशाला के महत्व को बताया। कार्यक्रम का संचालन डा. बी. राजशेखर रेड्डी एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. इन्दीवर प्रसाद ने किया।