-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
दुगनी आमदनी एवं पोषण सुरक्षा हेतु कृषि जागरूकता अभियान
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी द्वारा माननीय श्री राधा मोहन सिंह जी, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में माननीय प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बनारस के विभिन्न ब्लाकों में चलाये जा रहे दुगनी आमदनी एवं पोषण सुरक्षा हेतु कृषक जागरूकता अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 29/11/18 को आराजीलाइन ब्लाक के न्याय पंचायत कोरौत में वैज्ञानिकों एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा गोष्ठियों का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधानों सहित लगभग चार सौ पचास किसानों ने प्रतिभाग किया। संस्थान के निदेशक डाॅ. बिजेन्द्र सिंह ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से किसानों को अवगत कराया एवं संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक किया। इसके साथ ही पोषण सुरक्षा हेतु मौसमी सब्जियों के मिनी किट किसानों को दिये गये तथा उन्हें यह भी बताया गया कि मृदा परीक्षण के उपरान्त आवश्यक रासायनिक खादों का प्रयोग करें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री बच्चालाल यादव, सुश्री शान्ती देवी, राजनाथ यादव एवं अच्छेलाल मौजूद थे। मंच की अध्यक्षता किसान अध्यक्ष श्री रवीन्द्रनाथ पाण्डेय जी ने किया एवं संचालन नोडल अधिकारी डाॅ. अनन्त बहादुर, प्रधान वैज्ञानिक ने की। सब्जी के अधिक उत्पादन तकनीक के बारे में संस्थान के वैज्ञानिकगण डाॅ. डी.के. सिंह, डाॅ. त्रिभुवन चैबे, डाॅ. आर.पी. चैधरी एवं श्री विश्वनाथ ने व्याख्यान दिये।