कृषि वैज्ञानिक किसानों के द्वार - न्याय पंचायत लेढुआई

Fri, 16 November 2018

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के द्वारा ‘बदलता बनारस’ कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड - सेवापुरी, न्याय पंचायत - लेढुआई में आने वाले दस ग्राम पंचायतों (अमिनी, नेवढ़िया, खरगरामपुर, खालिसपुर, भोरकला, नयापुर, टोडरपुर, लेढुआई, लालपुर, जोगियापुर) का संयुक्त कृषि जागरूकता अभियान 16 नवम्बर, 2018 को खरगरामपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम खरगरामपुर के प्रधान श्री देवी प्रसाद जी एवं सम्मानित अतिथि डाॅ. अमिताव रक्षित, सहायक प्रोफेसर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी थे। समारोह मे ग्राम टोडरपुर के ग्राम प्रधान श्री सुशील कुमार सिंह, प्रगतिशील किसान, 214 पंजीकृत एवं 100 से ज्यादा अपंजीकृत किसानों ने भागीदारी दर्ज कराई। निदेशक, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी डाॅ. बिजेन्द्र सिंह जी ने 7 प्रगतिशील किसानों को गेंहूँ का एवं अन्य सभी किसानों को सब्जी एवं मटर का बीज वितरित किया।
समारोह के मुख्य वक्ता डाॅ. बिजेन्द्र सिंह जी, निदेशक भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, डाॅ. अमिताव रक्षित, सहायक प्रोफेसर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, ए.एन. त्रिपाठी, हरे कृष्णा, विश्वनाथ एवं अनुराग चैरसिया थे। निदेशक महोदय ने किसानों को आय दूना करने के लिये भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी के साथ किसानों को सब्जी निर्यात, मधुमक्खी एवं मशरूम पालन, जैविक खेती इत्यादि के लिये प्रोत्साहित किया।
डाॅ. अमिताव रक्षित ने मृदा परिक्षण के विभिन्न तरिकों एवं आवश्यकता के बारे में किसानो को विस्तार से जानकारी दी। वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की समस्याओं का निवारण प्रश्नोत्तरी के दौरान किया गया।