-
भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA
-
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयMINISTRY OF AGRICULTURE AND FARMER'S WELFARE
अनुसूचित वर्ग के किसानों में बांट गये उर्वरक एवं कृषि यंत्र
केन्द्रीय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’अनुसूचित जाति उपयोजना’ के अन्तर्गत जल पर कृषि भागीदारी अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी परिसर में सुरसी, महरछ तथा मुजाहिदपुर के 60 अनुसूचित वर्ग के किसानों को 22 बोरी यूरिया, 12 बोरी डी.ए.पी., 20 किग्रा. जिंक, 25 किग्रा. सल्फर का वितरण किया गया। इसके अलावा 65 हँसुआ, 65 खुर्पी तथा बैंगन के ग्राफ्टेड पौधों का भी वितरण किया गया। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रधान अन्वेषक, जल परियोजना डा. अनंत बहादुर ने कार्यक्रम एवं उर्वरक आदि के प्रयोग के बारे में किसानों को अवगत कराया। संस्थान के निदेशक डा. तुषार कान्ति बेहरा ने ’अनुसूचित जाति उपयोजना से किसानों को अवगत कराया तथा उर्वरक, कृषि यंत्रों एवं पौधों का वितरण किया। निदेशक महोदय ने भविष्य में भी किसानों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन डा. नीरज सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में डा. शुभदीप राय एवं अनीष कुमार सिंह ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।