भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

Sat, 04 September 2021

वाराणसी स्थित भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान में आज दिनांक 4 सितम्बर, 2021 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजकुमार, वरिष्ठ प्राध्यापक, हिंदी विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ तुषार कान्ति बेहेरा, सभी विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिकगण, राजभाषा कार्यान्वन समिति के सदस्य एवं कार्यशाला के प्रतिभागीगण उपस्थित रहें। राजभाषा कार्यान्वन समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ डी आर भारद्वाज ने स्वागत संबोधन किया। राजभाषा कार्यान्वन समिति के अध्यक्ष एवं निदेशक डॉ तुषार कान्ति बेहेरा ने संस्थान में राजभाषा के कार्यान्वन एवं संवर्धन हेतु किये जाये कार्यों एवं अब तक की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार ने अपने व्यक्तव्य में भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान में राजभाषा के कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा इस कार्य को और आगे बढ़ाने हेतु प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में हिंदी की तकनीकी शब्दावली के सरलीकरण एवं सार्थक अनुप्रयोग पर बल दिया। उन्होंने बताया कि हिंदी संपर्क भाषा के रूप में हमेशा फलती फूलती रही है क्योंकि इसने अन्य भाषाओं के शब्दों को समय-समय पर आत्मसात किया है। उन्होंने बताया कि अन्य भाषाओं से हिंदी में अनुवादित शब्द सरल होने चाहिए ताकि हम उनका अधिकाधिक प्रयोग कर पाए। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डॉ आत्मानंद त्रिपाठी, वैज्ञानिक ने प्रतिभागियों को कार्यालयीन कार्यों में हिंदी अनुप्रयोग बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ इन्दीवर प्रसाद, वैज्ञानिक ने किया तथा कार्यशाला का संचालन डॉ रामेश्वर सिंह, सदस्य सचिव, राजभाषा कार्यान्वन समिति ने किया।