भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के स्थापना दिवस पर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के तीन वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय पुरस्कार

Thu, 16 July 2020

डॉ. जगदीश सिंह, निदेशक भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी ने अवगत कराया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के 92वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में देश भर के विभिन्न संस्थानों में सेवारत वैज्ञानिकों एवं उनके सहकर्मियों को वर्ष भर में अर्जित उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए दिनांक 16 जुलाई को माननीय केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ डी. आर. भारद्वाज एवं डॉ. रेखा सिंह को “सब्जियाँ : आनुवंशिक संपदा, उपयोग एवं प्रबंधन” एवं “औद्योगिक फसल प्रसन्सकरण एवं ग्रामीण महिला सशक्तिकरण” शीर्षक से हिंदी में प्रकाशित मौलिक पुस्तक लेखन हेतु डॉ. राजेद्र प्रसाद पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया जिसके अंतर्गत एक-एक लाख रुपये का पुरकार दिया गया। संस्थान के एक युवा वैज्ञानिक डॉ. विद्या सागर को उत्कृष्ट पीएच. डी. शोध ग्रन्थ के लिए वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू उत्कृष्ट थीसिस पुरस्कार प्रदान किया गया। डॉ. विद्यासागर को सम्मान स्वरुप परिषद् की ओर से पचास हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी।
संस्थान के तीन वैज्ञानिकों को एक ही वर्ष में प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किये जाने पर निदेशक डॉ. जगदीश सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की है की आने वाले समय में संस्थान के वैज्ञानिक इससे प्रेरणा प्राप्त करेंगे और कृषि एवं कृषकों के उत्थान में देश में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए नये-नये पुरस्कार अर्जित करेंगे।