एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन

Fri, 24 August 2018

भा. कृ. अनु. प. – भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) द्वारा दिनांक २४/०८/२०१८ को संस्थान में एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय “राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा” देना था. इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह, निदेशक, हिंदी पत्रकारिता संस्थान, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय सिंह, सचिव, नराकास, डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी थे। इस कार्यशाला में संस्थान तथा इससे जुड़े के के. वी. के. एवं क्षेत्रीय केन्द्र, सरगटिया के १६ प्रतिभागियों ने भाग लिया। अपने उद्घाटन संबोधन में संस्थान के निदेशक एवं अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वन समिति, डॉ. बिजेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा किसानों के लिए विकसित तकनीकों को उन तक प्रभावी रूप से पहुचाने के लिए हिंदी में कृषि साहित्यों का प्रकाशन किया जा रहा है। कार्यशाला को दो सत्रों में विभाजित किया गया था जिसमे प्रथम सत्र “हिंदी लेखन में सामान्य त्रुटियाँ एवं समाधान” एवं द्वितीय सत्र “कार्यालयीन एवं वैज्ञानिक शब्दावलियों का प्रयोग” विषय पर केन्द्रित था। विशिष्ट अतिथि ने अपने व्याख्यान में हिंदी के भाषा विज्ञानं की कृषि में महत्ता को बताया। मुख्य अतिथि ने वेदों में सब्जी कृषि के ज्ञान को बताते हुए हिंदी में संस्थान द्वारा किसानों हेतु उपयोगी साहित्य लेखन की सराहना की। डॉ. सुरेश कुमार वर्मा ने व्याख्यान में प्रसाशनिक कार्यों में हिंदी की शब्दावलियों के प्रयोग को बढ़ावा देने का अनुरोध किया। डॉ. ए. एन. त्रिपाठी ने वैज्ञानिक लेखन में हिंदी की शब्दावलियों के प्रयोग और संभावनाओं पर व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में निदेशक महोदय ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम संचालन प्रधान वैज्ञानिक डॉ. डी. राम तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुरेश कुमार वर्मा ने किया। इस कार्यशाला के आयोजन में संस्थान के हिंदी समिति के सदस्यों डॉ. सुधाकर पांडे, डॉ. इन्दीवर प्रसाद, डॉ. वनिता एवं डॉ. रामेश्वर सिंह में भरपूर योगदान दिया।