भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी द्वारा संविधान दिवस अभियान के चतुर्थ चरण का क्रियान्वयन

Wed, 19 February 2020

भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सब्जी अनुसंधान वाराणसी द्वारा संस्थान के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में संविधान दिवस अभियान-चतुर्थ चरण संपन्न हुआ। इसमें डॉ. जगदीश सिंह, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सब्जी अनुसंधान वाराणसी के नेतृत्व में डॉ. ए. एन. त्रिपाठी द्वारा “संविधान और नागरिक कर्तव्यों, भूमि कानून और सुधारों” पर चर्चा की गई जिसमें उन्होने बताया कि हमारा देश एकता में अनेकता व अनेकता में एकता का प्रतीक है जिसे व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए संविधान का निर्माण किया गया है जिसके अन्तर्गत अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों को भी समावेशित किया गया है जिसमें उन्होंने संविधान के अनुपालन एवं उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए एक नागरिक की जिम्मेदारियों तथा अपने देश के लिए कर्तव्यों के बारे में बताया। इसके साथ-साथ प्राकृतिक संपदा व संसाधनों की सुरक्षा भी जनमानस की जिम्मेदारी है। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एस. के. वर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ. पी. एम. सिंह, डॉ. आर एन प्रसाद, डॉ इन्दीवर प्रसाद, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्री एस. के. सिंह, तकनीकी सहायक, प्रकाश मोदनवाल एवं अन्य कर्मचारियों के सहयोग से इस चतुर्थ चरण को संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के वैज्ञानिक डॉ इन्दीवर प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रकाश मोदनवाल ने किया।